अब जबलपुर में कंट्रोल होगा कोरोनाः 80 फीवर क्लीनिक में 80 दंत चिकित्सकों की तैनाती

जबलपुर, यशभारत। शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 80 फीवर क्लीनिक में 80 दंत चिकित्सकों की तैनाती की है। ये डाॅक्टर फीवर क्लीनिक में पहंुचने वाले मरीजों की बुखार और कोरोना संबंधी जांच करेंगे।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेलवे हाॅस्पिटल, डुमना विमानतल और अंतर्राज्यीय बस स्टैंड सहित जबलपुर शहर में 53 तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 27 फीवर क्लीनिक स्थापित किये गये हैं । सर्दी-खाँसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर कोई भी व्यक्ति अपने समीप के फीवर क्लीनिक जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ-साथ कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पलिंग भी करा सकेगा । फीवर क्लीनिक पर स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना जांच की सुविधा निःशुल्क रहेगी ।
कोरोना की जाँच में किसी भी प्रकार की समस्या पर होने डाॅ. शुभम अवस्थी 83196 43139 प्रभारी कोविड सैंपलिंग से संपर्क किया जा सकता है ।

