SPMCHP231-2 Image
कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

अप्रिय घटनाओं को रोकने जीआरपी-आरपीएफ मुस्तैद : कटनी जंक्शन स्टेशन पर चलाया गया संयुक्त चैकिंग अभियान

 

कटनी, यशभारत। अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ट्रेनों में यात्री दबाव बढऩे के बाद असमाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए रेल पुलिस और रेल सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाल लिया है। स्टेशनों पर संदिग्ध यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, इसके साथ ही कटनी के तीनों स्टेशनों कटनी जंक्शन, कटनी साउथ एवं मुड़वारा स्टेशन में लगातार सर्चिंग की जा रही है।

 

 

संदिग्ध यात्रियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही यात्री ट्रेनों में भी जांच की जा रही है। इसी कड़ी में कल शनिवार की शाम जीआरपी एवं आरपीएफ ने स्टाफ के साथ डॉग स्क्वायड को लेकर कटनी जंक्शन स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रेनों में जांच की एवं स्टेशन में संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की। जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने एवं आरपीएफ टीआई अनिल दीक्षित ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार अभियान संचालित करते हुए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी मुस्तेदी के साथ कार्य किया जा रहा है। यात्रियों से भी कहा जा रहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके।

 

इस अवसर पर आरपीएफ टीआई अनिल दीक्षित, जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, आरपीएफ उपनिरीक्षक शिशिर कुमार, आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार गौतम, जीआरपी उपनिरीक्षक अनिल मरावी, रघुवर झारिया, प्रधान आरक्षक आनंद यादव, रघुराज परमार, सलमान, अनुज कुमार, अंकित सहित आरपीएफ एवं जीआरपी का बल मौजूद रहा।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image