कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
अपराधी अपराध छोड़ दें या शहर, खिरहनी फाटक क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ कप्तान ने दी दस्तक

कटनी, यश भारत। अपराधी अपराध छोड़ दें या शहर। यह ङो टूक बात पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन ने आज शाम खिरहनी फाटक क्षेत्र में दबिश के बाद मीडिया से बात करते हुए कही। शहर के सभी थाना प्रभारियों और करीब आधा सैकड़ा से अधिक पुलिस बल के साथ आज शाम 7 बजे एसपी ने शहर भ्रमण किया।
स्टेशन चौराहे से लेकर बरही रोड होते हुए एसपी स्मेक के गढ़ खिरहनी फाटक क्षेत्र पहुंचे और कई संदेहियों के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस अवसर पर सीएसपी ख्याति मिश्रा, कोतवाली टीआई आशीष शर्मा, कुठला टीआई अभिषेक चौबे, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव, आर आई संध्या राजपूत सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।