अपडेट : दूर तक देखी जा रही आग की लपटें, लमतरा में फाइबर के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, आसपास की फैक्ट्रियां भी जद में

कटनी, यशभारत। औद्योगिक क्षेत्र लमतरा में फाइबर फैक्ट्री में लगी आग पर अब भी काबू नहीं पाया जा सका है। आग की लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति है। बताया जा रहा है कि फाइबर के गद्दे बनाए जाने वाली फैक्ट्री में लगी आग देखते ही देखते फैल गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और सटकर बनी वारदाना और पुट्ठा फैक्ट्रियों को भी नुकसान की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की तेज लपटें उठती दिखी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। घटना साढ़े 4 बजे के बाद की है। करीब दो घंटे से फायर अमला आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रहा है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। क्षेत्र में काफी भीड़ इकट्ठी हो गई हो गई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। प्रथमतया फैक्ट्री मालिक को काफी नुकसान पहुंचता दिख रहा है।
कलेक्टर ने आग की भयावहता को देखते हुए नगर परिषद कैमोर,वि जयराघवगढ़ एवं ए सी सी फैक्ट्री कैमोर की दमकल गाड़ियों को भी मौके पर भेजने के निर्देश दिए थे। कैमोर सी एम ओ धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि दमकल वाहनों को गंतव्य स्थल लमतरा चाका के लिए रवाना कर दिया गया है। होमगार्ड कमान्डेंट श्वेता गुप्ता के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है। आग पर तेजी से काबू पाया जा रहा है।कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी एस डी एम श्री प्रदीप कुमार मिश्रा , तहसीलदार बी के मिश्रा और अन्य विभागीय अधिकारी और पुलिस , दल-बल सहित मौजूद हैं। चार फायर ब्रिगेड दमकल वाहनों द्वारा आग बुझाई जा रही है। थाना कुठला के अंतर्गत लमतरा में की निजी फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही विकास शर्मा एच एस एम के नेतृत्व में एस डी ईआर एफ के 4जवानों की टीम अग्निशमन यंत्र, सीढ़ी, रस्सा आदि बचाव उपकरणों के साथ मौके पर एक्शन में है। प्राथमिक तौर पर फैक्ट्री के भीतर किसी भी व्यक्ति के फँसे होने की सूचना नहीं है। 6 फायर वाहन आग बुझाने में लगे हुए हैं। इसमें 5 दमकल वाहन नगर निगम के और एक आर्डिनेंस फैक्ट्री का है। कैमोर से भी एक दमकल वाहन आ गया है। कुल सात दमकल वाहन आग बुझाने के काम में लगे होने की जानकारी नगर निगम के फायर ब्रिगेड अधिकारी श्री पयासी द्वारा दी गई है।

