SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

अनूठी पहल: स्टूडेंट्स को पर्यावरण से जोड़ने वन विभाग ने किया नवाचार, 120 छात्र-छात्राओं को दी गई लाइव जानकारियां

जबलपुर यश भारतl आने वाली पीढ़ी पर्यावरण को संजोकर रख सके और वन्य प्राणियों का संरक्षण कर सके इस हेतु वन विभाग ने अनूठी पहल करते हुए अनुभूति कार्यक्रम शुरू किया जिसमें स्टूडेंट को सीधे नेचर से जोड़कर वन्य प्राणियों की लाइव जानकारी दी गई lवन मंडल जबलपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बरगी के होमगार्ड कैंपस मंगेली पर मॉडल हाई स्कूल मोहास के 120 छात्र-छात्राओं का मध्य प्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड के तत्वाधान में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक वन वृत जबलपुर कमल अरोरा , डीएफओ ऋषि मिश्रा ,एसडीओ प्रदीप श्रीवास्तव , मास्टर ट्रेनर तुलसीराम ठाकुर जबलपुर ,वन परिक्षेत्र अधिकारी बरगी वर्षा सिंह बिसेन तथा वन परिक्षेत्र बरगी स्टॉप की उपस्थित रही ।

कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 9:00 बजे से शुरू किया गया और बच्चों द्वारा जंगल में पक्षी दर्शन किया गया तथा 2 किलोमीटर लंबी नेचर ट्रेल में बच्चों को भ्रमण कराया गया मास्टर ट्रेनर एवं परिक्षेत्र अधिकारी बरगी द्वारा पेड़ पौधो ,जंगली जानवरों तथा प्रकृति में उनके महत्व के विषय में बताया गया साथ ही बच्चों को वन विभाग द्वारा किए जा रहे वानिकी कार्यों, वृक्षारोपण, मृदा संरक्षण,जल संरक्षण ,ऊर्जा संरक्षण , वन संरक्षण कार्यों के विषय में जानकारी दी गई तथा दोपहर बाद वन विभाग की संरचना ,बच्चों की क्विज, अनसिले कपड़े से थैले बनाना एवं खेलकूद प्रतियोगिता ,बाघ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ,साथ ही चित्र को मोड़कर बाघ बनाने का रुचिकर खेल कराया गया तथा बाघ थीम का आयोजन किया गया।

प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य वन संरक्षक एवं उपस्थित अतिथिगण द्वारा पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वन संरक्षक , डीएफओ द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में अपना वक्तव्य दिया गया एवं अनुभूति कार्यक्रम के शुरू करने की महत्ता के बारे में बताया गया तथा सभी को पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई गई।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image