अनियंत्रित होकर पलटा मुर्गियों से भरा ट्रक : राष्ट्रीय राज्यमार्ग बंजारी घाटी के समीप की घटना,छपारा पुलिस जांच में जुटि

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत दोपहर के समय बंजारी घाटी के समीप मुर्गियों से भरा ट्रक पलट गया। जिसमें ड्राईवर और कंडक्टर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार
सिवनी तरफ से जबलपुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक नेशनल हाईवे 44 में बंजारी घाटी के समीप दोपहर 11 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया है। हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर व कंडक्टर को गंभीर चोटे आई हैं। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने 108 वाहन और छपारा पुलिस को दी। जिसके बाद घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा पहुंचाया गया है।
जहां पर इलाज जारी है, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही NHAI के कर्मचारी व छपारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। एवं ट्रक को उठाने का कार्य जारी है तो वहीं अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से मार्ग को कुछ देर के लिए बंद भी किया गया है। और वनवे कर दिया गया। छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि ट्रक मुर्गियों से भरा हुआ था जो जबलपुर की ओर जा रहा था कि अचानक तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर बंजारी घाटी में पलट गया फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचकर पलटे हुए ट्रक को उठाने का कार्य किया जा रहा है। और घायलों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।