सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के किंदरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिंदवाहा ग्राम के समीप घाट पर एक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो सवार 12 महिला,पुरुष और बच्चे घायल हो गये। जानकारी के अनुसार एक ऑटो में 12 लोग सवार होकर बरगांव ग्राम से नर्मदा नदी में नहाने छिंदवाहा घाट जा रहे थे। जब वह चिंदवाह ग्राम के समीप पहुंचे तो ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण ऑटो सवार 12 लोग जमीन पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें सिर एवं शरीर के अन्य जगह चोटें आ गई।
घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्षियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी जिसके बाद घायल को 2 एम्बुलेंस में एम्बुलेंस में चलने वाले मनीष रैकवार, संदीप श्रीवास्तव, गोलू श्रीवास्तव सहित स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद 2 घायलो की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां लोगो का व वाहनों का आना जाना अधिक होता है। यदि घटना के समय लोग मौजूद होते या वाहन आते जाते होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
किंदरई थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि सूचना मिली थी कि ऑटो पलटने से हादसा हुआ है। फिलहाल जांच की जा रही है। घायलो के नाम लकेश बट्टी पिता इमारत लाल बट्टी उम्र 32 वर्ष ,सुशील पति रतिराम उइके 32 वर्ष,प्रीति उइके पति रामप्रसाद उइके 55 वर्ष,सुनीता ककोडिया पति मेर सिंह ककलकोडिया उम्र 40, लाइची बाई पति शिवकुमार उइके उम्र 34, शिवकुमार उइके पिता मेहतर सिंह उइके उम्र 40 वर्ष,शेर सिंह ककोडिया पिता पुसू लाल ककोडिया 45 वर्ष,देवी लाल धुर्वे पिता शंकर धुर्वे उम्र 35 वर्ष,संदीप ककोडिया पिता शिवराम ककोडिया उम्र 4 वर्ष,रामकुमार ककोडिया पिता शेख सिंह ककोडिया उम्र 28 वर्ष, रामप्रकाश ककोडिया पिता शेख सिंह ककोडिया उम्र 24 वर्ष,हुलिया बाई पति शेख सिंह उम्र 44 वर्ष है। पुलिस लगातार लोगो से अपील कर रही है कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं। बाबजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसो को अंजाम दे रहे हैं।