अनियंत्रित ट्रक खाई में पलटा चालक गंभीर 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल रेफर

जबलपुर यश भारत
आज सुबह बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुलकी ग्राम के पास एक ट्रक चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और वह लहराते हुए खाई में जा पलटा इस दुर्घटना की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल अस्पताल मैं भर्ती कराया गया/
आज तड़के 4:30 बजे हुई इस सड़क दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी की ओर से आटा एवं मैदा लोड करके एक ट्रक चालक तमिल नाडु जा रहा था वह जैसे ही बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुलकी ग्राम के पास अनियंत्रित होकर पलट गया इस दुर्घटना में ट्रक के चालक को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया इस दुर्घटना की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा दुर्घटना की पड़ताल की जा रही है/