अनहोनी : बेटे के फेरे से पहले पिता की मौत, दो घरों में मातम

भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई। यह हादस ऐसे समय हुआ जब उसके बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी। इसके वजह से उसके साथ ही बेटे की होने वाली सुसराल में भी मातम पसर गया।
पुलिस के मुताबिक सेमरा निवासी 55 वर्षीय दीवान सिंह राजपूत पिता किशोर राजपूत संास की बीमारी से ग्रसित थे। वह तीन फरवरी को मकान की दूसरी मंजिल पर किसी काम से गए थे, तभी नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए थे। उन्हें परिजनों ने हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था।
जहां उनकी रात में ही उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृतक के बेटे की शादी 20 फरवरी को होनी है। उसकी शादी पड़ौस मे ही रहने वाली एक युवती से तय हुई थी। इसकी वजह से शादी की तैयारियां चल रहीं थी, इस बीच यह हादसा हो गया, जिसकी वजह से अब दोनों परिवारों में मातम का माहौल बन गया है।