अधेड़ ने किया छात्रा का अपहरण: ऑटो से कूदी पीड़िता; जनता ने निकाला जुलूस

जबलपुर यश भारत | जबलपुर में दिनदहाड़े छात्रा को अगवा करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है| दरअसल होम साइंस कॉलेज रोड से ऑटो में बैठी एक छात्रा तीन पत्ती चौक आ रही थी लेकिन ऑटो चालक की नियत खराब हो गई और उसने छात्रा को अगवा करने की प्लानिंग बना डाली वह अपनी योजना में कामयाबी हो गया था लेकिन तभी ऑटो चालक की नियत भापकर छात्रा ऑटो से कूद गई और शोर मचा दिया जिसके बाद भीड़ ने ऑटो चालक से जमकर मारपीट कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया|
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि माढोताल थाना अंतर्गत पीड़िता को लेकर शिकायत की गई है अधेड़ ऑटो चालक जो शराब के नशे में चूर था; ने पीड़िता के अपहरण की साजिश रची और उसे लेकर फरार होने के चक्कर में था लेकिन ऑटो में बैठी पीड़िता बार-बार शोर मचाते हुए उसे ऑटो से उतारने की गुजारिश करने लगी| तो वहीं ऑटो चालक गेट नंबर 2 हनुमान मंदिर से पीड़िता को फरार करने के चक्कर में था लेकिन पीड़िता छात्रा ने हौसला दिखाते हुए चलते ऑटो से छलांग मार दी वही जब जनता ने यह पूरा माजरा देखा तो समझते देर न लगी जिसके बाद ऑटो चालक को रोककर मौके पर ही जनता ने जमकर धुनाई कर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है|