मध्य प्रदेशराज्य
BREAKING : अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या : खून से लथपथ मिला शव ….. क्षेत्र में हड़कंप

यश भारत, डिंडोरी शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लोपुर गांव के पास स्थित रैपुरा पुलिया के समीप एक अधेड़ व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में मिलने की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उक्त शव की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी जिस पर शहपुरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस सूत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक भद्दा मरकाम आयु लगभग 50 वर्ष, निवासी ग्राम डोभी। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चौरा खितौला गांव में एक दसगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आया था। अनुमान है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से मृतक पर हमला कर दिया, जिससे भद्दा मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। शहपुरा पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश जारी है।







