अधिवक्ता पर हुए हमले को लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर,यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत पिछले दिनों मेडिकल शॉप में घुसकर अधिवक्ता के ऊपर किए गए प्राणघातक हमले के बाद अधिवक्ताओं ने एसपी को ज्ञापन देकर, कार्रवाई की मांग करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर अन्य धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है।
जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन के अनुसार 23 जून 2022 को गोरखपुर हाथीताल निवासी अधिवक्ता ओम प्रकाश गुरनामी अपने भाई के मेडिकल शॉप में खड़े थे तभी क्षेत्र के असामाजिक तत्व एवं उनके साथ हरजोत सिंह खालसा, गगन राजपूत, सहज एवं अन्य लोग आये और दुकान में घुसकर गाली गलोच कर पैसों की मांग करने लगे। क्योकि इन लोगो के द्वारा गोरखपुर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अवैध बसूली की जाती रही है । इसी के चलते अपराधिक तत्वों के द्वारा अधिवक्ता के भाई की दुकान में घुसकर पैसों की मांग की गई। इस पर वहॉं उपस्थित अधिवक्ता ओम प्रकाश गुरनामी द्वारा विरोध किया गया तो तत्वों ने अधिवक्ता के साथ गाली गलोच करने लगे। जिसके बाद तत्वों ने हत्या करने के उद्देश्य से प्राणघातक हमला कर दिया और चाकू से उसके सीने पर बार किया गया एवं उसके भाई की दुकान पर तोड़ फोड़ की गई । इस पर पड़ोसी दुकानदार बचाने आया तो उसके ऊपर भी अपराधियों द्वारा चाकू से हमला किया गया। पड़ोसी दुकानदारों के द्वारा अधिवक्ता के भाई को सूचना देकर बुलाया गया इस पर उसके भाई ने अधिवक्ताओं को सूचित किया । सूचना पर अधिवक्तागणों के द्वारा पीडि़त को मेडिकल में भर्ती कराया गया और पुलिस के द्वारा उसकी स्थिति को देखते हुए अन्य धाराओं की एफ. आई.आर. दर्ज की जाए और घटना स्थल पर एक ही आरोपी गिरफ्तार किया गया था । बाकी आरोपी फरार है।