अधिवक्ता पर हमले का विरोध, वकीलों ने नहीं की पैरवी: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की रखी मांग

जबलपुर,यशभारत।
शहर के युवा अधिवक्ता अक्षत सहगल पर जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को सुबह से वकील पैरवी छोड़ परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते नजर आए। सभी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व अधिवक्ता सहगल पर हमला बोल दिया गया था। इस वजह से अधिवक्ता सहगल के सिर पर संघातिक चोट आई थीं, उन्हें 20 टांके लगे थे। शहर के निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है। अधिवक्ता सहगल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। गौर चौकी बरेला थाने में आरोपितों के खिलाफ धारा-307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके बावजूद आरोपित अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए। पूर्व में भी इसी तरह हमले हुए हैं। एसपी से शिकायत के बाजवूद महज आश्वासन मिले। आपराधिक तत्व वकीलों पर हमला करते रहते हैं। इससे पक्षकारों को न्याय दिलाने आगे आने वाले वकीलों की जान को खतरा बना रहता है। अधिवक्ता सुजीत सिंह ठाकुर ने साफ किया कि यदि दिसंबर 2021 से पूर्व एमपी एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया गया तो स्टेट बार को विश्वास में लेकर राज्य व्यापी आदांलन शुरू कर दिया जाएगा।

अधिवक्ताओं पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे
एमपी स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने साफ किया कि वकीलों के ऊपर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वर्तमान में अधिवक्त अक्षत सहगल पर हमला हुआ। इससे पूर्व अधिवक्ता आलोक जैन के आॅफिस में तोड़फोड़ व हमला हुआ था। अधिवक्ता सौरभ भूषण श्रीवास्तव के घर में चोरी हुई। तिलवारा में एक वकील को लूट लिया गया। इन सब घटनाओं से पुलिस की लचर कार्यप्रणाली उजागर हो रही है। साथ ही वकीलों पर बढ़ता खतरा भी रेखांकित हो रहा है। इसीलिए बैठक कर विमर्श के बाद पुलिस अधीक्षक को चेतावनी भरा पत्र भेजा जा चुका है।
सिल्वर जुबली की संयुक्त सभा में इन्होंने रखे विचार
हाई कोर्ट के सिल्वर जुबली सभागार में संयुक्त सभा के दौरान हाई कोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल, सचिव मनीष तिवारी, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव हरप्रीत सिंह रूपराह, जिला बार अध्यक्ष सुधीर नायक, सचिव राजेश तिवारी, हाई कोर्ट बार वरिष्ठ उपाध्यक्ष परितोष ित्रवेदी, उपाध्यक्ष शंभूदयाल गुप्ता, सह सचिव पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष ओपी अग्निहोत्री, पुस्तकालय सचिव प्रमेंद्र सेन, कार्यकारिणी सदस्य योगेश सोनी, मनोज कुमार रजक, अजितेश तिवारी, प्रियंका मिश्रा, यश सोनी, संगीता नायडू, अजय शुक्ला सहित अन्य ने विचार रखे।