अधारताल हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा : कुख्यात 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

जबलपुर यश भारत |नए वर्ष की पार्टी ना देने पर रंजिश के चलते दरमियानी रात युवक को चाकुओं से गोद कर फरार हुए सभी छह आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोच लिया |पकड़े गए कुख्यात आरोपी चूहा उसके भाई और शातिर चाचा के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है|
जानकारी अनुसार थाना अधारताल में 20 जनवरी 20 22 की रात में अजय तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी पटैल नगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह रेत गिट्टी का व्यवसाय करता है जब वह अपने दोस्त दिलीप सिंह, के साथ सोनी पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डीजल का पैसा जमा कर अपने अपने घर जा रहा था। पटैल नगर चौराहा पहॅुचे जहॉ पर राजा पाण्डे, विवेक पाण्डे उर्फ चूहा, राजेश यादव, दरोगा पाण्डे खडे़ थे जिन्हौंने बुलाया, और नये साल की पार्टी देने के लिये कहा लेकिन जब उन्होंने कहा कि बाद में पार्टी दे देंगे तो उसी समय विवेक पाण्डे उर्फ चूहा गाली गलौज करने लगा, जिसे गालियां देने से मना किया तो विवेक पाण्डे उर्फ चूहा गाल में थप्पड़ मारकर जान से मारने की धमकी देने लगा दिलीप सिंह ने बीच बचाव किया तो, पुरानी रंजिश पर से राजा पाण्डे, विवेक पाण्डे उर्फ चूहा, राजेश यादव, दरोगा पाण्डे ने दिलीप ंिसंह के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुये जान से मारने की नियत से चाकू से हमला का दिलीप सिंह को कमर, पेट, सीना, पीठ, में चोटें पहुॅचा दीं इसी बीच उन लोगों के 2-3 साथी और आ गये, सभी हाथ मुक्कों से मारपीट कर फोर व्हीलर में बैठकर भाग गयें उसी समय प्रमोद पटेल, प्रमोद वर्मा, राहुल उसरेठे कार लेकर आये जो दिलीप सिंह केा अपनी कार में उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले गये। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
वहीं मेडिकल कालेज में घायल दिलीप सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी सुहागी पैट्रोलपंप के पास को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया । पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया है।
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
चाकू एवं कार की बरामदगी के प्रयास जारी
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये विवेक पाण्डे उर्फ चूहा पिता स्व. संजय पाण्डे उम्र 21 वर्ष , चूहा का भाई विशाल उर्फ दरोगा पाण्डे पिता स्व. संजय पाण्डे उम्र 23 वर्ष, दोनो निवासी वैलकम कालोनी पटेल नगर, चूहा का चाचा राजा पाण्डे पिता रामकैलाश पाण्डे उम्र 24 वर्ष निवासी वैलकम कालोनी पटेल नगर, राजेश यादव पिता रामलाल यादव उम्र 36 वर्ष अमन सूद पिता सतेन्द्र कुमार सूद उम्र 31 वर्ष, नीलेश राज पिता गोविंद प्रसाद राज उम्र 35 वर्ष तीनों निवासी पटेल नगर को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू एवं कार आदि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
तीनों है शातिर अपराधी
उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी विवेक पाण्डे उर्फ चूहा एवं चूहा का भाई विशाल उर्फ दरोगा पाण्डे एवं चाचा राजा पाण्डे तीनों शातिर अपराधी प्रवृत्ति के है, जिनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये तीनों के विरूद्ध पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।