जबलपुरमध्य प्रदेश

अधारताल से गायब हुई 16 साल की मासूम 5 माह बाद लखनऊ से लौटी घर : बालिका ने कहा- प्रेमी बहुत अच्छा है, पूरा ख्याल रखता था

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के इमलिया पिपरिया से 5 माह पहले गायब हुए किशोरी रहस्यमयी ढंग से घर पहुंच गई हैं। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी को बिहार से दबोच लिया है। जिसे जबलपुर लाया गया है। आरोपी ने नाबालिग को पहले तो अपने प्रेम के जाल में फंासा और फिर उसका अपहरण कर लखनऊ ले गया। जहां उसे करीब पांच माह तक रखा। तो वहीं अपरहण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। जिसके बाद नाबालिग स्वयं घर लौट आई। पीडि़ता की माने तो प्रेमी बहुत अच्छा है और उसने किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं की है।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी 2022 को इमलिया पिपरिया से एक 16 वर्षीय नाबालिग गायब हो गयी। परिजनों की शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

प्रेमी ने घर से किया अगवा

परिजनों ने पुलिस को बताया कि संदेही 24 वर्षीय आरोपी ग्राम कवलचपरा, चौकी सिन्हा जिला भोजपुर का निवासी है और रिश्तेदारी में इमलिया पिपरिया आता जाता रहता था। जिसके बाद उसकी पहचान नाबालिग से हुई और धीरे-धीरे मुलाकातों के बाद दोस्ती प्यार में बदल गयी।

नाबालिग थी प्रेमिका इसलिए ……!

पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि पांच माह तक अपने साथ रखने के बाद प्रेमी ने नाबालिग पे्रमिका के साथ कोई संबंध नहीं बनाए। पकड़े गए आरोपी कि मानें तो उसकी प्रेमिका नाबालिग थी इसलिए उसने ज्यादती नहीं की और सकुशल अपने साथ लखनऊ में रखा था। लेकिन पुलिस के बढ़े दबाव के बाद उसने प्रेमिका को घर भेज दिया था। जिसके बाद ही नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button