जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल मेन्यू रेस्टॉरेंट में चले बेसवॉल के डंडे : बर्थडे मना रहे युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कटरा में कुछ युवक मेन्यू रेस्टॉरेंट में बर्थडे मना रहे थे, तभी पुरानी रंजिश को लेकर करीब आधा दर्जन आरोपी पहुंचे और जमकर गालीगलौच करने लगे। जब युवकों ने विरोध किया तो बेसबॉल के डंडेां से जमकर दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट कर दी। घटना में अनेक युवक घायल हुए है। वहीं रेस्टॉरेंट में हुए अचानक हमले के बाद भगदड़ मच गयी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि प्रिंस परिहार ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि पवन कुशवाहा का मेन्यू रेस्टॉरेंट में सभी साथी बर्थडे मना रहे थे। तभी रोहित सोनकर अपने साथियों के साथ पहुंचा और आपसी रंजिश भुनाने ताबड़तोड़ डंडों से वार कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।