अधारताल में 7 लाख 25 हजार की धोखाधड़ी : मकान का अनुबंध कर नहीं की रजिस्ट्री, ब्याज में पैसा लेकर लुट गया पीडि़त
पुलिस ने जांच के उपरांत किया प्रकरण दर्ज, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के अब्दुल कलाम आजाद वार्ड में 7 लाख 25 हजार की धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें शातिर आरोपी ने पहले तो मकान का सौदा कर अनुबंध कर लिया। लेकिन अब रजिस्ट्री करने से हाथ खीच लिए। जिसके बाद पीडि़त ने पुलिस ेसे न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुस्तिका खान पिता मुर्तजा खान 40 साल निवासी ने बताया कि महिनों पहले न्यू आनंद नगर निवासी कलमुद्दीन पिता शेख निजाम ने उससे 600 वर्ग फिट मकान का सौदा सात लाख पच्चीस हजार रुपए में तय किया। जिसके चलते अन्य दो लोगों के साथ मिलकर अनुबंध किया गया और राशि दी गई। लेकिन उसके बाद आरोपी उसके पैसे डकार गया।
ब्याज से उधार लेकर दिए थे पैसे
थाने पहुंचे पीडि़ता ने बताया कि उसने रिश्तेदार और दोस्तों से ब्याज में पैसे उधार लेकर मकान का सौदा तय किया था। लेकिन आरोपी की धोखाधड़ी के बाद अब उसके पैसे डूब गए। वह कहां से उनके पैसे लौटाएगा। पुलिस ने पूरी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर, तलाश में जुटी है।