अधारताल में 1 लाख 50 हजार नगदी और हजारों के जेवरात चोरी : रिश्तेदार के घर वृद्धा को जाना पड़ा भारी

जबलपुर यश भारत |अधारताल थानांतर्गत न्यू कंचनपुर में एक वृद्धा के सूने घर में धावा बोलकर चोरों ने नगदी और जेवरात पार कर दिए। घटना के वक्त वृद्धा सिविल लाइन स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर गई हुर्इं थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक न्यू कंचनपुर रेलवे लाइन के पास रहने वाली नमिता स्वामी के पति की मृत्यु हो चुकी है और वे अपने लड़की-दामाद के साथ घर में रहती हैं। 15 जनवरी को वे सभी घर में ताला डालकर सिविल लाइन में रहने वाली अपने किसी रिश्तेदार के घर चले गए थे। बीती शाम जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। नमिता ने बाहर से ही अपने पड़ोसियों से ताला के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से ताला खुला हुआ है। जिसके बाद नमिता अपने लड़की-दामाद के साथ अंदर गर्इं तो पूरा घर फैला हुआ था और अलमारी खुली पड़ी थी। नमिता ने अलमारी का लॉकर देखा तो उसमें रखे उसमें रखी सोने की झुमकी, तीन अंगूठियां और अन्य जेवर गायब थे। परिजनों के मुताबिक अलमारी में एक से डेढ़ लाख रुपए नगद भी था जो भी वहां से गायब है।