अधारताल में हजारों के जेवरात ले उड़े चोर : बीमार बच्चे को नर्सिंग होम देखने गई थी मां, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के न्यू कंचनपुर में चोरों ने सूने मकान का कुंदा काटकर हजारों रुपयों के जेवरात और गैस सिलेंडर उड़ाकर रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़ता अपने बच्चे की देखरेख करने नर्सिंग होम गई हुई थी। जब वापस आकर देखा तो सन्न रह गयी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती हर्षित 60 वर्ष निवासी न्यू कंचनपुर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा बीमारी के कारण नर्सिंग होम रामपुर में भर्ती है । जिसे देख रेख करने वह घर में ताला लगाकर गयी थी । जब घर वापस आकर देखा तो दरवाजे का कुंदा कटा था अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी के लॉकर में रखा सोने का मंगलसूत्र, 3 जोड़ी टाप्स, 2 अंगूठी, 1 चैन, 1 गैस सिलेण्डर, एवं जमीन की रजिस्ट्री गायब थी । कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।