अधारताल में स्टूडियों में ले जाकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास : दिव्यांग युवती को बहलाकर ले गया था अंदर, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टूडियों चलाने वाले एक आरोपी ने 20 वर्षीय मानसिक रुप से दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। लेकिन गनीमत यह रही कि मौके पर लोगों ने आरोपी की नियत फांपते हुए मौके पर पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचकर, छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार उम्र 32 वर्ष अंबेडकर चौक में किराए से स्टूडियो चलाता है। रोड से पैदल घर जा रही 20 वर्षीय युवती को बहलाकर फोटो खिचाने का लालच दिया। लेकिन युवती नहीं मानी तो आरोपी जबरदस्ती हाथ पकड़कर स्टूडियों के अंदर ले गया। लोगों ने जब यह नजारा देखा तो दंग रह गए।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
स्टूडियों के आसपास के लोग आरोपी की नियत भांप गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मुस्तैद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्डूडियों पर पहुंची तो आरोपी संदिग्ध अवस्था में युवती के साथ था। जिसके बाद आरोपी को मौके से ही आरेस्ट कर लिया गया है।