अधारताल में मेट्रो बस चालक पर हमला : पत्थर मारकर तोड़ा शीशा, लामबंद हुए चालक, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के एग्रीकल्चर कॉफी हाउस के सामने दरमियानी रात मेट्रो बस चालक पर हमला करते हुए किसी अज्ञात ने फ्रंट के शीशे में पत्थरबाजी कर दी। जिससे चालक घायल हो गया। इस घटना के बाद मेट्रो बस चालक लामबंद हो गए और तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो बस के फ्रंट शीशे में किसी अज्ञात ने पत्थरबाजी की है। मामला दर्ज कर लिया गया है। चालक को चेहरे में चोट आई है। तो वहीं दूसरी ओर इस घटना के खबर शहर में आग की तरह फैली वही और घटना स्थल पर गुस्साए मेट्रो चालकों ने अपनी बसेें बीच रोड में ही खड़ी कर, तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने रास्ते से मेट्रो बसों को साइड करवाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरोपी अज्ञात है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।