जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में महिला से छेड़छाड़ : परिवार के लोगों ने की बदसलूकी, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के पुराने थाने के सामने एक 40 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुुंची पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।
्र
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि पुराना थाने के सामने रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसके कुटुम्ब के ही लोगों ने इसके साथ छेड़छाड़ की है। वह लंबे समय से प्रताडि़त कर रहे है और रास्ते में आते-जाते बुरी नियत से देखकर अश्लील हरकतें करने पर आमादा हो जाते है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।