जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में बीच रास्ते जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा : पुलिस ने कार्रवाई कर 7 बाइक कीं जब्त

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कंचनपुर में बीती रात हुड़दंगी युवकों को बीच चौराहे पर जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 7 बाइक जब्त कीं है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि कंचनपुर चौराहे पर अभिषेक शर्मा अपने साथियों के साथ पार्टी कर जन्मदिन का केक काट रहा था। इस दौरान हुड़दंगियों ने कोविड गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया। जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई की तो हुड़दंगी मौके से फरार हो गए। जिसके चलते पुलिस ने 7 बाइक जब्त कर, कार्रवाई की।