अधारताल में बाइक सवार बदमाशों का आंतक : युवक की बेरहमी से पिटाई कर हुए फरार, पुलिस खोज रही फुटेज

जबलपुर। अधारताल में बाइक सवार बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। देर रात घर से टहलने के लिए गए एक युवक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए। मारपीट के बाद युवक जमीन पर बदहवाश गिर गया। जिसे राहगीरों ने उठाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर, अब सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र के नामजद अपराधियों की भी क्लास लगाई जा रही है।
अधारताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य श्रीवास पिता अजय श्रीवास, जयप्रकाश नगर अधारताल का निवासी है। देर रात जब वह न्यू जैसवाल टेंट हाउस के पास खड़ा था उसी समय बाइक मेें सवार होकर दो युवक आए और रास्ता रोक लिया। जब उसने कारण पूछा तो जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पीडि़त ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और घटना के दौरान व दोनों आरोपियों को नहीं पहचान पाया। अब पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।