अधारताल में बाइक सवार दंपत्ति से अवैध वसूली : 1 हजार रुपए की डिमांड, ना देने पर मारपीट
एफ आईआर दर्ज, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के महाराजपुर में बाइक सवार दंपत्ति को बीच रास्ते रोककर एक आरोपी ने एक हजार रुपए की मांग की और ना देने पर मारपीट कर, मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दंपत्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार दिलीप कुमार सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी शिवधाम महाराजपुर ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई के यहां भरत कालोनी मढ़ई रंाझी जा रहा था, जैसे ही कंचनपुर तीन पुलिया के पास पहुंचा तभी एक व्यक्ति ने उसके सामने आकर उसे एक थप्पड़ मारा जिससे वह अनियंत्रित हो गया और बाइक साइड में खड़ी कर ली और पूछा तो दबंग ने कहा कि वह चंचू उर्फ वैभव मेहता कहते हैं, पुराना कंचनपुर मे रहता है, 2 हजार रूपये दे, उसने रूपये देने से मना किया तो चंचू ने उसे हेलमेट से हमला कर सिर फोड़ दिया और उसकी पत्नी बीच बचाव करने लगी तो पत्नि के साथ भी झूमाझपटी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
फटाका फोडऩे से मना किया सिर कर दिया लहूलुहान
इसी प्रकार थाना माढ़ोताल में शुभम बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी पिपरिया बनियाखेड़ा ने पुलिस को बताया कि रात अपने घर के सामने खड़ा था, तभी देर रात मोहल्ले का गोलू बर्मन, कृष्णा बर्मन उसके पास आकर पटाखे फोडऩे लगे, उसने दोनों को पास में फ टाखे फ ोडऩे से मना किया तो दोनों गाली-गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो गोलू बर्मन ने लकड़ी के बत्ते से हमला करने लगा, उसके चाचा अंतराम बर्मन बीच बचाव करने लगे तो कृष्णा बर्मन ने लकड़ी से हमला कर चाचा अंतराम का सिर लहूलुहान कर दिया।