जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में बदमाश चूहा के पास मिली पिस्टल और कारतूस

जबलपुर, यशभारत। अधारताल पुलिस ने पिस्टल खोंसकर घूम रहे एक बदमाश चूहा को दबोच लिया है। जिसके कब्जे से 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस जब्त किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि विवेक उर्फ चूहा जो अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, लोडेड पिस्टल लिये हुये महाराजपुर बावली के पास खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश विवेक को दबोच लिया। जो अपनी कमर में एक लोडिड देशी पिस्टल जिसमें 2 कारतूस लोड थे, खोंसे मिला। पुलिस ने आरोपी विवेक पाण्डे उर्फ चूहा 21 वर्ष निवासी वैलकम कॉलोनी पटेल नगर अधारताल के खिलाफ मामला दर्ज कर, पिस्टल एवं कारतूस के संबंध में पूछताछ कर रही है।