अधारताल में फर्जी भाई का कारनामा : फर्जी हस्ताक्षर कर भाईयों से छीन लिया हक, पैत्रिक मकान करवाया अपने नाम, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल अंतर्गत आनंद नगर में माता और पिता के स्वर्गवास हो जाने के बाद 6 भाई-बहन होते हुए, शातिर भाई ने पैत्रिक मकान अपने नाम करवा लिया। फ र्जी स्टाम्प पेपर पर सहमति पत्र एवं शपथ पत्र स्वत: तेैयार करवा कर स्वत: के फ र्जी हस्ताक्षर से हाउसिंग बोर्ड से दर्ज मां के स्थान पर अपना नाम दर्ज करावा दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार बलवीर सिह निवासी पुष्पक नगर थाना अधारताल ने लिखित शिकायत देते हुए पुलिस को बताया कि वह अपने निवास आंनद नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में परिवार सहित रहता था। वह 6 भाई बहन है, भाई राजेन्द्र सिहं जो आनंद नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एमआईजी 1235 में परिवार सहित रहते हैं। पिताजी के स्वर्गवास हो जाने के बाद मकान का स्वामित्य मां भगवंत कौर के नाम दर्ज हो गया था । 24 अप्रैल 21 को मां का स्वर्गवास हो जाने के बाद उसका भाई राजेन्द्र ंिसंह एवं उनके बेटे हरलीन सिंह एवं जसमीत सिंह द्वारा फर्जी स्टाम्प पेपर पर सहमति पत्र एवं शपथ पत्र स्वत: तेैयार करवा कर स्वत: के फ र्जी हस्ताक्षर से हाउसिंग बोर्ड से दर्ज मां के स्थान पर अपना नाम दर्ज करावा दिया।
सभी भाई-बहनों का नाम जुडऩा था
जबकि नामिनी में मां की मृत्यु के पश्चात हम सभी भाई बहनों का नाम जुडऩा था । जो भाई राजेन्द्र सिंह एवं उनके बेटे हरलीन सिंह, जसमीत सिंह द्वारा फर्जी पेपर तैयार कर अपने नाम हाउसिंग बोर्ड में दर्ज करा लिया है । शिकायत जाचं पर पाया गया कि राजेन्द्र सिंह द्वारा आनंद नगर स्थित पेतिृक मकान एमआईजी 135 जो मां के नाम पर हाउसिंग बोर्ड जबलपुर में दर्ज था। बिना किसी को बताये फर्जी तरीके से सहमति पत्र बनाकर हाउसिंग बोर्ड में मां स्व. भगवंत कौर के नाम से दर्ज मकान को अपने नाम दर्ज करा लिया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।