जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में प्रधान आरक्षक को यूपी के ट्रक ने मारी टक्कर : पीडि़त अस्पताल में भर्ती, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के करौंदा नाला में बाइक में सवार होकर देर रात ड्यूटी पर जा रहे प्रधान आरक्षक को सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक सवार दस फिट दूर जा गिरा, जिसे सिर में गंभीर चोट है। आनन-फानन में पीडि़त को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रक सहित दबोच लिया।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अधारताल में प्रधान आरक्षक पद पर पदस्थ परशुराम पांडे रात में ड्यूटी में बाइक से जा रहे थे। तभी करौंदा नाला के पास ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 5080 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान पुलिस कर्मी को आईं चोटों के चलते मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जाचं कर रही है।