अधारताल में पैथोलॉजी कर्मी के सूने मकान का टूटा ताला : बाइक, टीव्ही सहित जेवरात लेकर चोर हुए फुर्र

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत कटरा में एक पैथोलॉजी कर्मी के सूने मकान के ताले तोड़क शातिर चोरों ने घर में रखी बाइक, टीव्ही सहित जेवरात लेकर फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार रिश्तेदारी में बाहर गया हुआ था। जब घर आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अशोक मेहरा पिता अनमोल मेहरा 28 साल कटरा खेरमाई का निवासी है जो पैथोलॉजी में कार्य करता है। पीडि़त ने बताया कि वह रिश्तेदारी में सपरिवार बाहर गया हुआ था जब वापस आकर देखा तो मकान के ताले टूटे हुए पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो बाइक, टीव्ही , जेवरात लगभग एक लाख का सामान गायब था। चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और माल पार कर चलते बने। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज तलाश करने में जुटी है।