अधारताल में नाबालिग का अपहरण : मजदूरी करने गई थी माँ, वापस आई तो गायब मिली किशोरी, परिजनों का आरोप- लाड़ली को कोई युवक बहलाकर ले गया

जबलपुर, यशभारत। अधारताल अंतर्गतर एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। परिजन मजदूरी करने घर से बाहर गए थे, जब वापस घर पहुंचे तो किशोरी गायब मिली। जिसके बाद परिजनों ने
किशोरी की सहेलियों और रिश्तेदारों से पता किया। लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। जिसके बाद थकहार कर परिजनों ने पुलिस थाने में रपट लिखाई । पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि कोई क्षेत्र के युवक ने उनकी किशोरी को अगवा किया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी घर से बिना बताए अचानक गायब हो गयी। किशोरी की मां जब शाम को घर पहुंची तो किशोरी गायब थी। आसपास पता करने पर कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद मां ने बेटी के गायब होने की रिपोर्ट लिखाई है। परिजनों को बेटी के अगवा होने का संदेह है। प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस से शहर के प्रमुख मार्गों सहित रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।