जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
अधारताल में दो महिलाओं के बीच विवाद, एक ने गाल में दांत से काट दिया
जबलपुर यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत पन्नी मोहल्ला सुहागी में एक बिल्डिंग में ऊपर , नीचे रहने वाली दो महिलाओं के बीच जमकर विवाद हो गया ।
इस दौरान रितु राजपूत नामक महिला ने विद्या राजपूत के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे दांत से काट लिया, जिससे उसे चोटें आई हैं। मारपीट के बाद पन्नी मोहल्ला सुहागी निवासी विद्या राजपूत ने रितु राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ऋतु के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अधारताल टीआई शैलेश मिश्रा ने बताया कि पन्नी मोहल्ला सुहागी में रितु और विद्या एक बिल्डिंग में ऊपर नीचे रहते हैं। ऋतु के द्वारा ऊपर से कचरा फेंका गया तो विद्या ने मना किया कि उसकी गाड़ी की पर कचरा मत फेंको। इसी बात पर रितु ने गाली-गलौज कर विद्या राजपूत साथ मारपीट की और उसे काट दिया।।