अधारताल में दो पक्षों में बवाल : चाकूबाजी और डंडे से हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल में दो पक्षों में हुए बवाल के बाद पुलिस ने चाकू और डंडों से हमला कर, एक महिला और युवक को घायल करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार हर्षा बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी वेलकम कॉलोनी पटैल नगर सुहागी ने पुलिस को बताया कि उसके पहचान का मुंह बोला भाई रवि पटैल उसके घर आया था। वह रवि पटैल से बातचीत करते हुये घर के बाहर निकली ही थी कि उसी समय घर के कुछ दूरी पर ललित आटा चक्की के पास खाली प्लाट पर वेलकम कालोनी पटैल नगर में मोहल्ले का सौरभ रजक हाथ में चाकू, मुकेश रजक एवं गोपी बर्मन डंडा लिये मिले। उनके साथ श्रद्धा रजक भी थी, जिसने कहा कि तुम्हारे अकेले घर में रवि क्यों आया है और दूसरे लोग भी क्यों आते हैं तो उसने कहा कि रवि उसका मुंह बोला भाई उससे मिलने आया था। इसी बात पर सौरभ रजक, मुकेश रजक, गोपी बर्मन, श्रृद्धा रजक नाराज होकर उसे एवं रवि पटैल के साथ गाली-गलौज करने लगे, उसने चारों को मना किया तो चारों ने हत्या करने की नियत से उसके एवं रवि पटैल के साथ मारपीट करने लगे, सौरभ ने चाकू से हमला पेट, पीठ, सिरमें तथा गोपी बर्मन एवं मुकेश ने डंडे से हमला कर उसे सिर पीठ में तथा रवि पटैल को पेट, पीठ में हमला कर घायल कर दिया। तो वहीं श्रृद्धा रजक ने भी गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट की। मोहल्ले के लोगों के आ जाने से चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर, आरोपी सौरभ रजक उम्र 20 वर्ष एवं मुकेश रजक उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी पटेल नगर सुहागी को अभिरक्षा में लेते हुये शेष आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।