अधारताल में तोडफ़ोड़ : तेरहवीं के कार्यक्रम में तीन पड़ोसियों ने घेरकर डंडे से किया वार, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के महाराजपुर में तेरहवीं के कार्यक्रम में रोड पर लगाए गए टेंट और बच्चों के खेलने पर तीन पड़ोसियों से भोजन की टेबिल पलट दी और तोडफ़ोड़ करते हुए डंडे से हमला कर पीडि़ता घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार आकाश दुबे 33 वर्ष निवासी महाराजपुर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की तेरहवीं का कार्यक्रम रहा था । टेण्ट के नीचे कुर्सिया रखीं थीं जिसमे मेहमान बैठे हुये थे। तभी उसके घर के समाने सौरभ पटैल , निक्की पटेल, समीर बर्मन तीनों डंडा लेकर आये और गाली गलौज करते हुये कहने लगे कि बच्चों द्वारा बहुत उत्पाद किया जा रहा है। पूरे रोड पर सामान फैला रखा है, उसने गालियां देने से मना किया तो तीनोंं डंडे से कुर्सियों में तोडफ़ ोड़ करने लगे तथा टेबल में रखा भोजन फेंक दिया। उसने विरोध किया तो सौरभ पटैल ने डंडा से हमला कर घायल कर दिया। रिश्तदारों ने बीच बचाव किया तो तीनों वहां से फरार हो गए।