अधारताल में तेज रफ्तार ऑटो चालक ने मारी टक्कर : दो घायल

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में ऑटो का इंतिजार कर रहे दो लोगों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर,जांच में लिया है।
पुलिस ने मोहम्मद शरीफ 42 वर्ष निवासी चांदनी चौक हनुमानताल ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी कमल कुमार और मोहम्मद शकील तीनों अपने घर जाने के लिए अधारताल में आटो का इंतजार कर रहे थे । उसी समय अधारताल तरफ से आटो क्रमांक एमपी 20 आर 3548 का चालक तेज रफ्तार से आया और मोहम्मद शकील एवं कमल कुमार को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिर गये । हादसे में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। उसने दोनों घायलों को निजि अस्पताल में भर्ती कराया है। आटो चालक टक्कर मारकर रद्दी चैकी तरफ भाग गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।