अधारताल में जीसीएफ कर्मी के घर का टूटा ताला : भगवान सहित जेवरात और नगदी लेकर चोर हुए रफूचक्कर

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के इंद्रलोक महाराजपुर में जीसीएफ फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी सपरिवार बांदकपुर गया था, जिसके सूने मकान में धाबा बोलते हुए चोरों ने पीतल के लड्डू गोपाल सहित सोने-चाँदी के जेवरात सहित 10 हजार की नगदी उड़ा ले गए। जब कर्मी अपने घर पहुंचा तो मेन गेट का टूटा हुआ ताला देखकर आवक रह गया और पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार सदन पटैल ने पुलिस को बताया कि वह जीसीएफ कर्मचारी है और 13 फरवरी को सपरिवार बांदकपुर दर्शन करने गया था। वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक क्रेक कर, चोर नगदी और सोने-चॉंदी के जेवरात सहित घर में विराजे लड्डू गोपाल भी ले उड़े। इतना ही नहीं आरोपी गैस सिलेंडर सहित चूते भी चुरा कर ले गए। पुलिस आरोपियों का सरगर्मी से पता लगा रही है।