अधारताल में घर में घुसकर युवक और उसके साथी को चाकुओं से गोदा : रंजिश भुनाने लिया बदला, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में घर में घुसकर चाकूबाजी कर आतंक मचाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल कटरा में देर रात एक युवक और उसके साथी को आरोपियों ने एकराय होकर पहले तो जमकर गालीगलौच की और फिर चाकुओं से गोदकर फरार हो गए। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि विवेक कोष्टा 22 वर्ष निवासी मालबाबा कटरा ने बताया कि देर रात उसका साथी दर्पण साहू उसके घर आया था तभी उसके घर दुर्गेश बर्मन, जय कोरी, अभिषेक चौधरी आकर गाली गलौज करते हुये अंदर आ गये , उसने गालियां देने से मना किया तो दुर्गेश बर्मन ने चाकू से हमलाकर कर दिया। इतना ही नहीं बीच बचाव करने पर साथी दर्पण साहू को अभिषेक चौधरी ने किसी धारदार हथियार से हमलाकर चोट पहुॅचा दी। उसकी मां ने बीच बचाव किया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।