जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में खंबे से टकराई तेज रफ्तार कार : चालक ने मौके पर तोड़ा दम



जबलपुर, यशभारत। अधारताल के खजरी खिरिया बायपास में आज गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार का खंबे से टकरा गई। जिसमें चालक युवक की घटना स्थल पर ही ददनाम मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक विकाश शुक्ला राजलु सिटी का निवासी है। जो रात को कार लेकर कहीं बाहर गया था । लेकिन वापस घर आते समय कार खंबे से जा टकराई। जिसमें कार चालक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। अलसुबह सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला जांच में लेकर, शव को पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।