जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में कॉलेज के पास जहरीली शराब जब्त : तस्कर जा रहा था बेचने, पहुंच गयी पुलिस

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कृषि कॉलेज गेट के पास मुस्तैद पुलिस ने एक शराब तस्कर से पांच लीटर जहरीली शराब जब्त की है। पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जिससे पूछताछ जारी है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर जहरीली शराब बेचने के लिए खड़ा है। जिसके बाद तत्काल दबिश देते हुए शंकर नगर सुहागी निवासी ओम पटैल पिता स्व. अयोध्या प्रसाद पटैल को कृषि कॉलेज के पास दबोचा गया। जिसकी तलाशी लेने पर पांच लीटर जहरीली मदिरा जब्त की गई है। जिससे पूछताछ जारी है।