जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने ली पुलिस अधिकारियो की बैठक

कहा थाने आने वाले शिकायतकर्ताओं की थाना प्रभारी स्वयं सुनवाई करते हुये विधिसम्मत कार्यवाही करें 

गम्भीर मामलों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र करें गिरफ्तारी 

IMG 20250518 WA0043

जबलपुर यश भारत। रविवार को कन्ट्रोल रूम जबलपुर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर द्वारा पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय की उपस्थिति में जिला जबलपुर में पदस्थ राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध श्रीमति सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक तथ थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

      श्री सागर ने कहा कि थानों मे रिपोर्ट करने पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें, थाना प्रभारी स्वयं शिकायतकर्ता को सुने एवं त्वरित निर्णय लेते हुये विधि सम्मत कार्यवाही करें।

     लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टीपूर्ण निकाल करें ।

        उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।  

           एैसे गम्भीर अपराध जिनमें आरोपी फरार हैं, फरार आरोपियों पर ईनाम उद्घोषित करायें तथा पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App