अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई : ऐल्गिन हॉस्पिटल, अंजुमन इस्लामिया स्कूल के सामने गंदगी फैला रहे ठेले-टपरों को हटाया, दी समझाईश


जबलपुर, यशभारत। शहर में अतिक्रमणकारियों पर एक बार फिर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई का डंडा चलाया। यहां ऐल्गिन हॉस्पिटल व अंजुमन इस्लामिया स्कूल के सामने वर्षोंे से जमे-थमें ठेले-टपरों को हटाया गया और अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी। उडऩ दस्ते ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालस के आसपास भी अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई जारी है।
अक्रिमण दस्ते के ब्रजकिशोर तिवारी ने बताया कि ऐल्गिन अस्पताल के आसपास लंबे समय से ठेले-टपरे संचालित हो रहे थे। अतिक्रमणकारियों को समझाईश दी गई थी कि वह अपनी दुकानें यहां से हटा लें। जिसके बाद आज कार्रवाई को अंजाम देते हुए दर्जनों ठेले-टपरे हटाए गए। इसी के साथ अंजुमन इस्लामिया स्कूल के आसपास भी कार्रवाई कर, ठेले-टपरे हटाए गए। इसी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के आसपास भी अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी गई थी, लेकिन वह नहीं माने और अपनी दुकान संचालित कर रहे हैं। जिन पर भी कार्रवाई की जा रही है।
लगा रहे ग्रहण
दस्ते ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के दौरान बताया कि यहां जमें ठेले-टपरे दुकान संचालित कर गंदगी फैलाकर, शहर की सुन्दरता को तो ग्रहण लगाते ही है साथ ही यहां आने-जाने वालों को भी परेशानियां होती है। वहीं देखा गया है कि इनकी वजह से ट्राफिक जाम की समस्या भी होती है।