अज्ञात कारणों से युवती ने लगाई फांसी,लाल माटी क्षेत्र की घटना : धूमा पुलिस जांच में जुटि

सिवनी यश भारत:-जिले के लखनादौन विकास खंड अंतर्गत धूमा के लाल माटी क्षेत्र में एक युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इसके बाद पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घर के अंदर कमरे में एक युवती अकेली थी सुबह जब परिजनों ने देखा कि दरवाजा नहीं खुल रहा है।
तब खिड़की से झांक के देखा तो युवती फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसकी सूचना परिजनों ने धूमा पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा कार्रवाई की गई। और ज़हव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
युवती ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वही शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। धूमा थाना प्रभारी शत्रुघ्न पटले ने बताया कि सूचना मिली थी कि लाल माटी क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती मानसी कुशवाहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन कारणों से युवती ने फांसी लगाई। परिजनों व आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही है।