ग्वालियर l लगभग पूरे प्रदेश में ट्रैफिक बे पटरी है तो वहीं सड़कों का प्रबंध भी इसके लिए जिम्मेदार हैlमहल रोड (चेतकपुरी सड़क) बार-बार धंसकने के मामले में नगर निगम के दो प्रभारी कार्यपालन यंत्री को शासन स्तर पर निलंबित कर दिया गया है। यह सड़क बारिश में 10 दिन में आठ बार धंसकी थी, जिससे पूरे प्रदेश में ग्वालियर की बदनामी हुई थी। सड़क जब बन रही थी तो उसके कार्य को न देखने की लापरवाही इन दोनों प्रभारी कार्यपालन यंत्री की मानी जा रही है।
राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल एवं सुरेश अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग को लिखे गए पत्र के आधार पर की गई है।
Back to top button