ग्वालियर l ग्वालियर में चोरी का अजब गजब मामला सामने आया हैlजीजा को रुपए देने जा रहे युवक की बाइक, नकदी और मोबाइल चोरी हो गए l पुलिस ने घटना के 12 दिन बाद एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
इंदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खल्लासीपुरा खटीक मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय रोहित रजक रात करीब 12 बजे अपने जीजा को पैसे देने जा रहा था। वह नदी गेट चौराहा पर पहुंचा, तभी उसे अचानक तेज चक्कर आ गए। रोहित ने बाइक सड़क किनारे खड़ी की और पास ही बस स्टॉप पर लगे बेंच पर लेट गया।
दो घंटे बाद रोहित की आंख खुली तो बाइक, पैसा और मोबाइल गायब थे। रोहित और उसके जीजा ने इंदरगंज थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रोहित मुंबई में चाट का ठेला लगाता है। वह इन दिनों अपनी बहन के घर नवदुर्गा उत्सव में शामिल होने ग्वालियर आया हुआ था। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है l
Back to top button