अग्रिवीर परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर दे रहे थे पेपर : पुलिस ने 4 अभ्यर्थियों को लिया अभिरक्षा में

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल में चल रही अग्रिवीर परीक्षा में चार अभ्यार्थी ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा का पेपर दे रहे थे। जिन्हें अवैध रुप से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों का उपयोग करते हुए पाया गया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने चारों को अभिरक्षा में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी गोराबाजार विजय सिंह परस्ते ने बताया कि अग्निवीर सीईई की लिखित परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल गोराबाजार जबलपुर में आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान 4 अभ्यार्थी अपने कान में ब्लू टूथ डिवाइज लगा कर बातचीत कर उत्तर लिखते पाए गए। परीक्षार्र्थी लवकुश त्यागी पिता भीमसिंह त्यागी 18 वर्ष निवासी सिंहपुर थाना स्टेशनगंज जिला नरसिंहपुर व श्यामवीर सिंह पिता श्याहीराम सिंह 19 वर्ष निवासी जी.पी. मेमोरियल स्कूल के पास बड़ा पत्थर रांझी, राजेश प्रजापति पिता बनवारी प्रजापति 19 वर्ष निवासी मिलौनीगंज, भुवनेश पिता रामनिवास 18 वर्ष निवासी ग्राम शेरगंज थाना सिविल लाईन इलेक्ट्रानिक डिवाइज का अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहे थे। उपरेाक्त चारों के पास इलेक्ट्रानिक डिवाइज होना पाया गया, उक्त सभी परीक्षार्थियों से उसके द्वारा पूछताछ की गयी । अग्निवीर आर्मी भर्ती की लिखित परीक्षा में अवैेध रूप से इस्तेमाल किया जाना पाया गया। शिकायत पर चारों को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना में लिया गया।