जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अग्नि हादसे के बाद बड़े अस्पतालों की खुली पोल: मेडिकल सुपर स्पेशलिटी संचालक-यूनिवर्सिटी सहायक कुलसचिव के अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं

 

जबलपुर, यशभारत। विजय नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अग्रि हादसे के बाद शहर के अस्पतालों की जांच-पड़ताल जारी है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में ऐसे अस्पताल और संचालकों के नाम सामने आए हैं जो सरकारी अस्पतालों और विवि में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी संचालक डॉक्टर वायआर यादव और मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव डॉक्टर पंकज बुधौलिया के अस्पतालों में समुचित व्यवस्थाएं नहीं मिली है। इधर लगातार अस्पतालों की जांच जारी है। स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम रोजाना अस्पतालों की जांच कर रही है।

अपेक्स अस्पताल– संचालक डॉ. वाय. आर. यादव, अपेक्स हॉस्पीटल, मेडीकल, फ्रन्ट एवं रीयर एम.ओ.एस. कवर्ड है, लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दिया गया है।

महाकौशल अस्पताल- स्टेडियम के पास पार्किंग स्थल को कवर्ड कर लिया गया है, रीयर एवं साईड एम.ओएस. कवर्ड कर लिया गया है।

सांई हॉस्पिटल कांचघर- स्थल पर सामने की ओर स्वीकृत से 2 फुट का अतिरिक्त निर्माण पाया गया, पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई, संचालित अस्पताल पर प्रवेश एवं निर्गम द्वार एक ही है।

संस्कारधानी हॉस्पीटल- कटंगी बायपास, भगवान परशुराम वाड पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। धारा 307 (।।) का नोटिस प्रेषित किया गया।

लाईफ केयर हॉसपीटल, सुहागी- साईड एवं रीयर एम.ओ.एस. कवडज़् है, पाकिंज़्ग की समुचित व्यवस्था नहीं है, निकासी के लिए एक गेट है।

टूकेयर हॉस्पीटल, रद्दी चौकी- पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है, भवन स्वीकृति से अधिक एवं प्रयोजन विरूद्ध पाया गया।

रोमा चटर्जी अस्पताल, यादव कॉलोनी- स्वामी विवेकानंद वार्ड साईड एम.ओ.एस. कवर्ड कर अतिरिक्त निर्माण किया गया है, पार्किंग व्यवस्था नहीं है, फायर निकासी नहीं है।

हर्षे, लेवर चौक के पास-पार्किंग व्यवस्था नहीं है, प्रयोजन के विरूद्ध निर्माण किया गया है किन्तु सिटीजन पोर्टज़्ल के माध्यम से राजीनामा कराया गया है।

रॉयल हॉस्पीटल, गढ़ा रेल्वे क्रांसिंग के पास- रीयर एम.ओ.एस. पर स्वीकृति के विरूद्ध अतिरिक्त निमाज़्ण किया गया है। पार्किंग व्यवस्था
नहीं है।

बुधौलिया अस्पताल, शाही नाका- साईड एवं रीयर एम.ओ.एस. कवर्ड कर स्वीकृति के विरूद्ध अतिरिक्त निर्माण किया गया है।

सुले अस्पताल, रामपुर चौक- साईड एम.ओ.एस. 670 वर्गफुट एवं रीयर एम.ओ.एस. 200 वर्गफुट अतिरिक्त निर्माण पायागया, प्रयोजन के विरूद्ध निमाज़्ण किया गया है, पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है।

समर्थ श्री मल्टी स्पेशलिटी, ऊखरी बल्देवबाग: प्रयोजन के विरूद्ध निर्माण एवं खुले क्षेत्र पर स्वीकृति के विरूद्ध अतिरिक्त निर्माण किया गया है।

मुस्कान हेल्थ केयर, गढ़ा लेवर चौक- फायर निकासी नहीं है, पार्र्किग व्यवस्था नहीं है, पार्किंग के स्थान को कवर्ड कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी हॉस्पीटल, शारदा चौक- स्थल पर रीयर एम.ओ.एस. कवर्ड कर लिया गया है, पार्किंग फ्लोर को कवर्ड कर व्यसायिक उपयोग कर लिया गया है, स्वीकृति के विरूद्ध चतुर्थ तल अतिरिक्त निर्माण किया गया है।

नोट: शेष अस्पतालों में क्या व्यवस्थाएं कल पढि़ए….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel