अग्नि हादसाः मेट्रो अस्पताल ने घायलों को तत्काल शुरू किया इलाज, सिक्योरिटी से लेकर तत्काल पहुंचाई एंबुलेंस

जबलपुर, यशभारत। न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भीषण अग्नि हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल है। यह दर्दनाक हादसा शायद ही कोई भुला पाए। इस हादसे में सबसे ज्यादा सराहनीय काम किया है दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल के प्रबंधन और डाॅक्टरों ने। जैसे ही मेट्रो अस्पताल प्रबंधन को हादसे की जानकारी लगी तो तत्काल मौके पर एंबुलेंस सहित चिकित्सक स्टाफ भेजा गया। आग से जले घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कर उचित इलाज शुरू किया।

मेट्रो अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज अभिलाष ने बचाई कई जानें
मेट्रो अस्पताल प्रबंधन के मयूर जोगन को जैसे ही न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में आग लगने की जानकारी लगी तो उन्होंने अपने सिक्योरिटी इंचार्ज अभिलाष त्रिपाठी सहित 7 लोगों को व 3 एंबुलेंस मौके पर पहुंचाई । खास बात यह है कि सिक्योरिटी इंचार्ज अभिलाष त्रिपाठी ने बगैर देर किए हुए अस्पताल की छत पर चढ़ गए उन्होंने वहां पहंुचकर मरीज और अस्पताल स्टाफ को बाहर निकालने में मदद की। खिड़की कांच तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया। मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता सहित अन्य पहुंचे उन्होंने भी आग में फंसे लोगों को तत्काल बाहर निकलवाकर इलाज के लिए भिजवाया।

5 शवों का पीएम हुआ
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि हादसे में मृत हुए 5 लोगों का पीएम कराकर परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं। शेष शवों का पीएम मंगलवार को परिजनों की उपस्थिति में होगा।
संभागायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुई अग्निदुर्घटना की जांच.
राज्य शासन द्वारा आदेश जारी.
जबलपुर – राज्य शासन ने न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज हुई अग्निदुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी इस आदेश के मुताबिक अग्निदुर्घटना की जाँच संभागायुक्त जबलपुर श्री बी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यों की समिति करेगी । संयुक्त संचालक स्वास्थ्य जबलपुर डॉ संजय मिश्रा, सयुंक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जबलपुर आर के सिंह एवं अधीक्षण यंत्री विद्युत सुरक्षा जबलपुर अरविंद बोहरे को जाँच समिति का सदस्य बनाया गया है ।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश में जाँच के बिंदु भी तय कर दिये हैं । इन बिंदुओं में अग्नि दुर्घटना के कारण, अस्पताल में फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी से सबंधित अनुमतियाँ एवं व्यवस्थाएं, नगर पालिका अधिनियम के प्रावधान अनुसार भवन अनुज्ञा सबंधी अनुमतियां एवं उनका क्रियान्वयन तथा मध्यप्रदेश उपचर्यगृह एवं रुजोपचार सबंधी स्थापनाएं ( रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन ) अधिनियम 1973 के अंतर्गत अस्पताल के रजिस्ट्रेशन की वैधानिक स्थिति शामिल है । इसके अलावा समिति आवश्यक समझेगी तो अन्य बिंदुओं को भी जाँच में शामिल किया जा सकेगा । समिति जाँच उपरांत अपना प्रतिवेदन एक माह की अवधि में राज्य शासन को प्रस्तुत करेगी ।
परिजनों को रेडक्रॉस सोसायटी से 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता स्वीकृत
जबलपुर – कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की अग्नि दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को रेडक्रॉस सोसायटी से 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता स्वीकृत की है ।