जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
अग्निवीर सेना भर्ती रैली : 5 जनवरी से 13 जनवरी तक होगा आयोजन : 10 जिले के युवा होंगे शामिल

सागरl जिले में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 5 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जा रहा है। रैली शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित होगी। नौ दिवसीय भर्ती रैली में 10 जिलों से करीब 9 हजार युवा शामिल होंगे। इसमें सागर समेत छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड और ग्वालियर के युवा हिस्सा लेंगे। भर्ती रैली को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भर्ती रैली को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर ने उप संचालक रोजगार अंगूरी ठाकुर को निर्देश दिए हैं कि जिस विभाग से जिस कार्य की अपेक्षा है, उस संबंध में उन्हें आवश्यक पत्र भेजे। आयोजन के सिलसिले में व्यवस्थाओं के लिए किस मद में कितनी राशि की आवश्यकता होगी, उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने भर्ती रैली में बाहरी जिलों से आने वाले युवाओं की संख्या को देखते हुए आरटीओ को बसों के अस्थाई परमिट देने और पार्किंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।