गोटेगांव /नरसिंहपुरl थाना पलोहा में चरित्र संदेश को लेकर पति ने पहले तो मायके गई पत्नी को धोखे से बुलाया और फिर उसका गला घोट कर हत्या कर दीl जिसके बाद लाश को जंगल में फेंक दिया l वारदात के बाद से फरार पति को जब पुलिस ने दबोचा तो पूरी कहानी सामने आ गई l
जानकारी के अनुसार प्रार्थी राकेश मिश्रा निवासी ग्राम चिरहकला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी पुत्री रक्षावंदन त्योहार मनाने अपने मायके आयी थी जो बिना बताए कही चली गयी है। सूचना पर गुमइंसान कायम कर जांच प्रारंभ की गयी। गुमशुदा की तलाश हेतु गठित की गयी विशेष टीम, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया जाकर प्रकरण की गंभीरता से जांच करने हेतु निर्देश दिए गए थे। मुखबिर तंत्र और तकनीकी माध्यमों माध्यमों से की गयी पतासाजी। गुमशुदा का पति नितिन दुबे लंबे समय से फरार था l संदेही को दादा महाराज, नरसिंहपुर के पास से लिया गया अभिरक्षा में गहनता से पूछताछ पर अपनी पत्नि की हत्या करना स्वीकार की। आरोपी ने पत्नि के मायके पहुंचकर धोखे से बुलाया और गला घोटकर हत्या कर दीl जिसके बाद एन.एच. 45 सुल्तानपुर, जिला रायसेन के जंगल में झाडियों में शव फेक दिया था ।
*वैधानिक कार्यवाही :* आरोपी नितिन दुबे निवासी बरगी कॉलोनी, गोटेगांव को गिरफ्तार किय जाकर उसके विरूद्ध धारा
103 (1) एवं 238 बी.एन.एस. पंजीवद्ध किया गया है।
*आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका* अंधी हत्या का खुलाशा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रदीप सराफ, विजयपाल सिंह, विजय द्विवेदी, सउनि राकेश दीक्षित, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, सागर सोनकर, तरूण मेहरा, आरक्षक राजेश बागरी, गौरीशंकर, प्रतीक जाटव, कपित राजपूत, लक्ष्मी नागपुरे, सुमित एवं महिला आरक्षक रंजीता राजपूत, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक देवेन्द्र एवं आरक्षक हेमन्त वाडिबा की मुख्य भूमिका रही है।