अंधविश्वास : जादू-टोने के शक में डंडे से की मारपीट, वृद्ध की दर्दनाक मौत

मडंला lजिले के बीजाडांडी थानाक्षेत्र के मनेरी चैकी अंतर्गत ग्राम कोहनी में एक वृद्व को जादू टोने के शक में डंडे से हमला करने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मंडला से मामले की जांच कराकर क्षेत्र में व्याप्त अंधविश्वास को समाप्त करने के लिये आवश्यक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ऐसी प्रथा को रोकने के लिये किये गये प्रयासों के सम्बन्ध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
बंद पैकेट में मिल रहा मिलावटी दूध, जांच में लापरवाही
मंडला शहर में प्रतिदिन हजारों लीटर दूध की खपत हो रही है। लेकिन इसकी गुणवत्ता शुद्ध है या नहीं, इसकी विभागीय जांच नियमित नहीं हो रही है। मिलावटी दूध के सेवन करने से पूरे शहरवासियों की सेहत खराब होने की खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर यूरिया/केमिकल से बनाये जा रहे दूध के सम्बन्ध में सख्ती से कार्यवाई कर जन सुरक्षा को सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।