अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का आयोजन : मित्रता हो तो कृष्ण- सुदामा के जैसे: डीईओ श्री सोनी

जबलपुर, यशभारत।
राज्य आनन्द संस्थान अध्यात्म विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग,एवं जे0टी0पी0सी0 के समन्वय से 30 जुलाई से 2 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आॅनलाइन ड्राइंग 38,स्लोगन 58,कविता 46 एवं 42 प्रतिभागियों ने गूगल मीट के माध्यम से मित्र संवाद कर प्रस्तुति दी गयी, जिसके उत्साहवर्धन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी,जेटीपीसी हेमंत सिंह एवं मॉडल स्कूल प्राचार्य उमा गुप्ता के द्वारा प्रतिभागियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, सर्टिफिकेट वितरण कर किया गया। मास्टर ट्रेनर सुश्री सीमा मिश्रा के द्वारा सरस्वती वंदना गाई गई एवं पूजन उपरांत घनश्याम सोनी ने कहा कि मित्रता ऐसी होनी चाहिए जैसे कृष्ण सुदामा की,कोरोना महामारी में आज शैक्षिक योग्यता को बढ़ाने के लिए बच्चों का सांस्कृतिक स्तर पर भी विकास होना जरूरी है,जीवन मे सामाजिक सदभाव हेतु मित्र होना अनिवार्य है।

कार्यक्रम की समन्वयक दीप्ति ठाकुर ने बताया कि मित्रता दिवस का उद्देश्य सभी में सहयोग की भावना एवं शांति की भावना प्रेरित करने का प्रयास करना है, मित्रता माता-पिता,गुरुजन किताबों मित्र पशु-पक्षी,प्रकृति किसी से भी निभाई जा सकती है और जिससे हम एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर सके।
मॉडल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती उपमा गुप्ता ने कहा कि मित्रता को उच्च शिखर पर पहुँचाने के लिए आपसी सहभागिता आवश्यक है, सबसे उत्कृष्ट उदाहरण श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता की मिसाल है।आनंदम से जुड़कर सभी आपस मे समाज मे खुशिया और सहयोग बांट कर आनंदित हो यही है अध्यात्म विभाग सार।
इस अवसर पर आनंदम सहयोगी श्रीमती अंजना राणा,प्रतिभा दुबे,वंदना वर्मा,अर्चना शर्मा,प्रतिभा दुबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई व रेणु मिश्रा,झील सिंह,कृति दुबे,हर्ष सिंह,अनुराग,आयुषी,आरोही,सिमरन,विद्वेष भापकर आदि उपस्थित रहे।